सिलीगुड़ी, 22 फरवरी (नि.सं.)। शेर्पा कल्चरल डेवलपमेंट बोर्ड की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आज पहाड़ में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया गया है। साथ ही पहाड़ के लोग लोशार उत्सव में झूम उठे है। दार्जिलिंग के चौराहा में आयोजित उक्त कार्यक्रम मेें गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के नेता विनय तामांग, दार्जिलिंग जिला शासक दीपाप प्रिया पी, बैंकवार्ड क्लासेस वेलफेयर डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सचिव एस के थाड़े समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मोर्चा नेता विनय तामांग ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोर्चा नेता विनय तामांग ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा में पहाड़ के सभी जनजातियों के विकास के लिये 14 बोर्डों का गठन किया गया है। आज शेर्पा बोर्ड के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के उत्सव का आयोजन किया गया है।