राजगंज,27 जून (नि.सं.)। साहूडांगी-गाजोलडोबा कैनल रोड पर एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां एक छोटी यात्रीवाही वाहन जंगल में घुस गया। जिससे वाहन चालक समेत तीन लोग घायल हो गए है। यह घटना गुरुवार रात साहूडांगी-गाजोलडोबा तीस्ता कैनल रोड पर सीताराम मंदिर संलग्न इलाके में घटी।
मिली जानकारी के अनुसा उक्त वाहन गाजोलडोवा की दिशा से तेज गति से साहुडांगी की ओर जा रहा था।तभी सीताराम मंदिर संलग्न इलाके में पहुंचते ही वाहन अनियंतित्र होकर सड़क से उतरकर घने जंगल में घुस गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और भोरेर आलो थाने को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बरामद कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
