सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (नि सं.)। सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक की ओर से 5 सितंबर को सेवानिवृत्त शिक्षकों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाया जायेगा। सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में इसकी जानकारी दी ।
सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के कोरोना टीकाकरण परियोजना के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहा कि सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों को 5 सितंबर को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। 5 सितंबर सुबह नौ बजे से कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर पूरे दिन चलेगा।