मालदा,25 फरवरी (नि.सं.)। इंग्लिशबाजार के कुलीपाड़ा स्थित हिंदी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक कभी भी समय पर स्कूल नहीं आते है। यह रवैया एक दो दिन का नहीं बिल्क आये दिन का ही हो गया है। स्कूल का समय है 11 बजे का है, लेकिन स्कूल शिक्षक 12 बजे से पहले स्कूल नहीं आते है।
शिक्षकों के देरी से स्कूल आने के कारण छात्रों के अभिभावक काफी नाराज है।जिसको लेकर आज स्थानीय लोगों ने स्कूल शिक्षकों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया है कि इस स्कूल में मात्र 6 शिक्षक और सैकड़ों विद्यार्थी है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि रोजना ऐसा ही होता है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।