सिलीगुड़ी,13 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में बिल्डिंग प्लान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से सिलीगुड़ी नगर निगम ने 100 लोगों को बिल्डिंग प्लान सौंपा। बताया गया है कि बिल्डिंग प्लान और साइड प्लान काफी समय से लंबित थी। जिस वजह से शिविर के माध्यम से 100 लोगों को सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव सहित प्रशासक मंडली के सदस्यों ने प्लान सौंपा।
वहीं, इस दौरान गौतम देव ने कहा कि लंबे समय से शहरवासी बिल्डिंग प्लान और साइड प्लान से वंचित थे। हालांकि मौजूदा बोर्ड काम में विश्वास रखता है, इसलिए आम जनता के हित में उनकी मुश्किलों को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द प्लान सौंपने का फैसला लिया गया था। इसी को देखते हुए आज 386 साइड प्लान और 396 बिल्डिंग प्लान देने का निर्णय लिया गया है। आज इसी के मद्देनजर 100 लोगों को बिल्डिंग प्लान सौंपा गया है। आगे भी इस तरह के शिविर के माध्यम से बिल्डिंग प्लान और साइड प्लान सौंपे जायेंगे।