बागडोगरा,16 सितंबर (नि.सं.)। सुरक्षा को ध्यान मं रखते हुए रेलवे लाइन के दोनों तरफ पिलर लगाने को लेकर तनाव का माहौल देखा गया। यह घटना बागडोगरा के प्रमोदनगर इलाके की है। बताया गया है कि शुक्रवार को रेलवे की पहल पर बागडोगरा प्रमोदनगर के प्रवेश द्वार पर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन के दोनों ओर खंभे लगा दिये गये थे। जिससे दोपहिया वाहनों का परिचालन हो रहा था, लेकिन चारपहिया वाहनों का परिचालन बंद हो गया है।
जिससे निवासियों ने क्षोभ प्रकट किया है। इस बीच आज सुबह स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रेलवे लाइन बंद होने की आशंका के चलते रेलवे पुलिस और बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे की ओर से माइकिंग भी की गयी। स्थानीय लोगों का दावा है कि लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे है। कोई वैकल्पिक सड़क बनाई जाए।
इस संबंध में मनोज ओझा नामक एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यह समस्या 2012 से चली आ रही है।इलाकावासियों के बारे में सोचते हुए रेलवे को पत्र लिखा गया था। अगर रेलवे लाइन के दोनों किनारों को इसी तरह से पिलर लगाकर बंद कर दिया जाएगा तो हजारों लोगों को असुविधा होगा। यहां फ्लाईओवर या अंडरपास दिया जाए। स्थानीय निवासियों ने पूरा मामला को लेकर भाजपा सांसद राजू बिस्ट को एक ज्ञापन सौंपा।