राजगंज, 14 जून (नि.सं.)। राजगंज के कई गांवों में एक जंगली हाथी घुस आने से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, हाथी द्वारा अभी तक किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। पहली बार इलाके मेें हाथी को देकर कर इलाके में काफी लोग इकट्ठा होने लगे।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी केा जंगल की ओर खदड़ने लगे। आज सुबह उक्त हाथी को आकारीगछ इलाके में देखा गया। इसके बाद लक्ष्मी जामादारगछ, बलराम, पावर ग्रिड इलाके घुस आया।
बाद में हाथी पुटिमारी इलाके के एक चाय बागान में घुस गया। आमबाड़ी और डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों ने पटाखे चलाकर हाथी को जंगल में ले जाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। वनकर्मी हाथी को वापस जंगल की ओर खदड़ने की कोशिश कर रहे हैं।