कूचबिहार,7 अक्टूबर (नि.सं.)। सिक्किम की प्राकृतिक आपदा में तीस्ता में कई घर और लोग बह गए हैं। कई लोगों की मौत हो गई है। बांग्लादेश ने तीस्ता नदी में बहे दो लोगों के शव शुक्रवार रात को भारत को सौंपा है। शुक्रवार रात को भारत -बांग्लादेश की गीतालदह सीमा पार बांग्लादेश के लालमनिरहाट थाना अंतर्गत कर्णपुर के चवड़ाटारी गांव में दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई। उस मीटिंग में बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल उपस्थित थे। बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड ने दोनों शवों को भारतीय सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिए।
बताया गया है कि सिक्किम के तीस्ता नदी के पानी में बहे बांग्लादेश के लालमनिरहाट के तीस्ता नदी के पास इलाके में उक्त शव मिले। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद लालमनिरहाट पुलिस ने शव बरामद किया। बाद में बीएसएफ को सूचना दी गयी। इसके बाद शवों को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
इसके मुताबिक कल रात बीएसएफ की 90वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट, पुलिस अधिकारी और बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों ने बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के साथ एक फ्लैग मीटिंग की। सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शवों को बांग्लादेश द्वारा भारत को सौंप दिया गया।कूचबिहार जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों शवों की सही पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसकी तलाश जारी है।