सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से लगातार सिलीगुड़ी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए दिन-प्रतिदिन विभिन्न अभियान चलाये जा रहे है।
पिछले कुछ महीनों में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के विभिन्न थानों की ओर से कई लाख देशी एवं विदेशी अवैध शराब के साथ-साथ ब्राउन शुगर गांजा बरामद किए गए है। सिक्किम में पकड़ी गई ब्राउन शुगर की तार सिलीगुड़ी से जुड़ी हुई पाई गई है।कुछ दिन पहले सिक्किम पुलिस ने करीबन 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार करने के बाद जब सिक्किम पुलिस ने घटना की छानबीन की तो घटना का तार सिलीगुड़ी से जुड़ा मिला।
सिक्किम पुलिस को यह पता चला कि ब्राउन शुगर का मुख्य तस्कर सिलीगुड़ी से अपना यह गोरखधंधा चला रहा है, फिर सिक्किम पुलिस ने प्रधान नगर थाना एवं डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की सहायता से मुख्य तस्कर कमरुल हुदा के साथ-साथ मुरताजा आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी कमरुल हुदा प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी इलाके में दवा की दुकान चलाता है और आरोपी मुरताजा आलम के नाम पर वह दवा की दुकान थी। गिरफ्तार दोनों आरोपी को आज ट्रांजिट रिमांड में सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर घटना की छानबीन करने के लिए सिक्किम ले जाया जाएगा।