सिलीगुड़ी,12 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के तराई तारापद आदर्श हाई स्कूल मैदान में आज ‘ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप’ का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।
चैंपियनशिप का आयोजन सिलीगुड़ी यूनिक फाउंडेशन स्वयंसेवी संस्था और फुटबॉल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ऑफ बंगाल के सहयोग से आयोजित किया गया। इस ‘ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप’ कुल चार टीमों ने भाग लिया।
यूनिक फाउंडेशन की ओर से अनूप बसु ने कहा कि सिलीगुड़ी के लोगों के लिए इस तरह के आयोजन करके वे काफी खुश है। आने वाले समय में इस तरह के खेलों को शहर के लोगों को उपहार के रूप में देने की कोशिश करूंगा।