सिलीगुड़ी, 29अप्रैल (नि.सं.)।सिलीगुड़ी सोमवार रात को सिलीगुड़ी कॉलेज में एक सोशल समारोह के दौरान तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के दो गुटों के बीच विवाद व हाथापाई की घटना से कॉलेज में तनाव का माहौल देखा गया। आरोप है कि मंच से हंगामा की शुरूआत हुई। उस समय पुलिस वहां मौजूद थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद सिलीगुड़ी डे कॉलेज के तृणमूल छात्र परिषद के नेता और कार्यकर्ता रात में ही कॉलेजपाड़ा स्थित मेयर के घर के सामने पहुंचे।
अपने घर के सामने भीड़ देखकर मेयर सड़क पर आ गए। कुछ लोगों से बातचीत की। मेयर ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से कहा कि मौके पर पुलिस मौजूद थी, फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इस बीच मेयर रात में अपने घर के सामने लगी भीड़ को लेकर क्षोभ प्रकट किया। वहीं, छात्र नेता संगठन के भीतर चल रहे संघर्ष के बारे में बात नहीं की।