सिलीगुड़ी, 22 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी कॉलेज एनएसएस यूनिट 2 के तत्वावधान में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन किया।बताया गया है कि करीब 50 छात्रों ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था।
पिछले साल दिसंबर में सिलीगुड़ी कॉलेज एनएसएस यूनिट 2 की प्रोग्राम ऑफिसर नवनीता भवाल की देखरेख में कॉलेज ने एक कंपनी के साथ एक समझौता किया था। इसके अनुसार कंपनी ने छात्रों को मुफ्त में विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प सिखाए। 14 दिनों की कक्षाओं के बाद आज उन सभी कार्यों का प्रदर्शन किया गया।बताया जा रहा है कि इस पहल का मकसद छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना है।