सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की मांग करते आ रहे है। इस मांग को लेकर संगठन की ओर से प्रशासन के सभी स्तरों पर आवेदन किया गया है। इतना ही नहीं गण हस्तेक्षर लेकर पूरे शहर में बैनर भी लगाये गये है।
इसके बाद भी प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की मांग में आज फिर एक बार उन लोगों ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन किया।
इस दौरान संगठन की ओर से मनोज वर्मा, क्रिकेट कोच जयंत भौमिक, खिलाड़ी अब्दुल खालेक और तपन भावल मौजूद थे।जयंत भौमिक ने कहा कि अगर सरकार इस समय एक अंतर्राष्ट्रीय मैदान प्रदान नहीं कर पा रही है तो क्रिकेट के लिए कम से कम एक मैदान की व्यवस्था कर दे।जिस तरह सिलीगुड़ी में फुटबॉल के लिए एक मैदान है, उसी तरह क्रिकेट के लिए भी एक मैदान होना चाहिए।
मनोज वर्मा ने कहा कि कावाखाली में एक क्रिकेट स्टेडियम के लिए एक मैदान है, लेकिन वहां टाउनशिप का काम चल रहा है।उन्हें डर है कि टाउनशिप के कारण यह मैदान भी हाथ से न निकल जाये।