सिलीगुड़ी कार शोरूम डकैती मामला: क्या जलपाईगुड़ी और कूचबिहार कार शोरूम डकैती कांड से जुड़ा है तार? तीनों घटनाओं के पीछे एक ही गैंग होने की आशंका….

सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)।  सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शिव मंदिर स्थित एक गाड़ी के शोरूम में डकैती की घटना की गुथी सुलझाने के लिये अब जलपाईगुड़ी और कुचबिहार पुलिस की सहायता ली जा रही है। इसके तहत विशेष टीम का गठन भी किया गया है। बताया गया है कि जलपाईगुडी के एक गाड़ी शोरूम में भी कुछ इसी तरह डकैती की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गयी थी। वहीं, कुचबिहार में भी एक गाड़ी शोरूम मय ठीक इसी तरह डकैती की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।


इस लिये इन तीनों घटनाओं के तार जोड़ कर पुलिस अब अपराधीयों तक पहुंचने की कोशिश में है। जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की एसओजी और डीडी की टीम ने मामले की जांच के लिये जलपाईगुड़ी और कुचबिहार भी जा चुकी है। हालाकिं पुलिस को कुछ बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे है। जिसके सहारे जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दोनों पहले सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा अंतर्गत शिवमंदिर स्थित एक गाड़ी के शोरूम में सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पांव बांध कर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

जहां, 24 लाख रुपये की चोरी कर अपराधी फरार हो गये थे। घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस ने फांसीदेवा के कमलापूर चाय बागान से टूटी हुई तिजोरी बरामद की थी। वहीं, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 10 जून के तड़के ठीक इसी तरह से 4 नकाब पोश बदमाशों ने जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास आसाम मोड़ स्थित एक गाड़ी के शोरूम में सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पांव बांध कर डकैती की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। यहां भी बदमाश शोरूम की तिजोरी लेकर भागने की कोशिश में थे। लेकिन वो सफल न हो सके।


वहीं, कुचबिहार में भी ठीक इसी तरह से एक गाड़ी शोरूम में डकैती की घटना घटी थी। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस का प्राथमिक अमूमन है कि शायद डकैती की घटना को एक ही गैंग अंजाम दे रहे है। इस विषय पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के एडीसीपी शुवेंद्र कुमार ने कहा कि डकैती की घटना में कुछ सुराग मिले है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। वहीं, जलपाईगुड़ी जिला के एसपी श्री खंडभले उमेश गणपत ने कहा कि गत 10 जून को जलपाईगुड़ी में एक शोरूम को लूटने की कोशिश की गई थी। जो एक ही गैंग का काम लग रहा है। उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişbaywin girişmatadorbet giriş