सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखे लाशें चूहों का बना खाना, थाने में शिकायत दर्ज

सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखी लाश को चूहों द्वारा खाने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम पापाई मल्लिक (33) है। वह वीरपाड़ा के निवासी थे, लेकिन काम के सिलसिले के कारण वह सिलीगुड़ी के प्रधाननगर में रहते थे।


मृतक के परिवार के अनुसार पापाई मल्लिक ने बुधवार को प्रधाननगर में किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद उनके शव को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया। बुधवार रात को उनका शव मुर्दाघर में रखा गया था। आज सुबह शव को अस्पताल से लाते वक्त देखा गया कि चूहे ने मृतक की नाक खा ली है। इसके अलावा शरीर के विभिन्न हिस्सों पर खून के धब्बे भी थे।

मृतक के चाचा सुब्रत कुमार दास ने कहा कि एक अन्य महिला का शव पापाई के शरीर के पास रखा गया था और उक्त मृतक महिला की शरीर के विभिन्न हिस्सों को भी चूहों ने खा ली थी। दूसरी ओर, अस्पताल अधीक्षक प्रदीप्त भट्टाचार्य ने कहा कि मुर्दाघर का फ्रिज लंबे समय से खराब पड़ा है। इसकी जानकारी दार्जिलिंग के एडीएम सहित सभी अधिकारियों को दी गयी है। वहीं एसडीओ के तत्वावधान में शव को यहां रखा गया है।


लेकिन यह घटना बेहद दुखद है। वहीं, मृतक के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि अगर फ्रिज खराब था तो अस्पताल के प्रबंधन ने उन्हें सूचित क्यों नहीं किया।

मुर्दाघर में चूहे के अत्याचार के बावजूद अस्पताल के प्रबंधन कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर ताहि है। फिलाहल, उन लोगों ने थाने में पूरे मामले की जानकारी दे दी हैं। उनका कहना है कि वे सीएमओएच को इस मामले की जानकारी देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री को भी एक लिखित शिकायत भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *