सिलीगुड़ी,25 मई (नि.सं.)सिलीगुड़ी के 17 नंबर वार्ड के खेलाघर मोड़ पर एक घर के सामने कफीन देखे जाने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आज स्थानीय लोगों ने एक घर के सामने कैफीन देखा। कफीन के पास कुछ स्कूली छात्र खड़े हुए थे। स्थानीय लोग दो युवकों को इस स्थिति में फोटो लेते देख हैरान रह गए। कुछ समझ में न आने पर निवासियों ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद को दी।
बाद में इसकी सूचना सिलीगुड़ी पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।बाद में पता चला कि एक स्वयंसेवी संगठन पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता मूलक डॉक्यूमेंट की शूटिंग कर रहे है। कफीन प्रतीकी था। एक मृत वृक्ष की छवि, जिसका उपयोग आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन संकट और पर्यावरणीय खतरे का संदेश देने के लिए किया गया।
ब्लॉगर ज्योति की हाल ही में हुई गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर शहर में कहीं भी फोटोग्राफी या शूटिंग करने से पहले पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। आरोप है कि यह स्वयंसेवी संगठन बिना अनुमति के शूटिंग कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने कहा कि बिना अनुमति के कोई शूटिंग नहीं की जा सकती।