सिलीगुड़ी,8 अप्रैल (नि. सं.)।सिलीगुड़ी के मध्य शांतिनगर इलाके में एक घर में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। चोरों ने लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मध्य शांतिनगर इलाके के निवासी सप्तसी विश्वास रोजाना की तरह सुबह घर में ताला लगाकर काम पर चली गई। इसके बाद रात करीब 10 बजे वह काम से घर लौटी तो उसे चोरी की घटना का पता चला। चोरों ने नकदी, सोने-चांदी के आभूषण समेत सामानों पर हाथ साफ किया है।घटना के बाद आशीघर चौकी पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी।