सिलीगुड़ी,26 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट में आज से कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने वाला था। इसी के मद्देजनर आज नगर निगम की ओर से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी वहां गये थे, लेकिन कोई भी टेस्ट करवाने के लिए नहीं आया तो वे सभी लोग वापस आ गये।
बताया गया है कि शुक्रवार को फिर से टेस्ट हो सकती है। प्रशासनिक निर्णय के अनुसार यह रैपिड एंटीजन टेस्ट शहर के विभिन्न बाजारों और वार्डों में चालू करने की बात थी। इस टेस्ट के लिये स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है। फिलहाल, 4 नंबर वार्ड में नगर निगम के नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उक्त टेस्ट शुरू हो चुका है। इस संबंध में नगर निगम ने रेगुलेटेड मार्केट के व्यवसासियों से भी बात भी की थी।
इसी के मुताबिक आज रेगुलेटेड मार्केट के एक भवन मेें रैपिड टेस्ट होने की बात थी। नगर निगम क डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी टेस्ट किट लेकर वहां पहुंचे। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी वहां पहुंच कर काफी देर तक लोगों का इंतज़ार किया, लेकिन टेस्ट करवाने के लिये कोई नहीं आता तो उन लोगों ने फिर से शुक्रवार को जाने का फैसला किया है। बताया गया है कि उक्त रैपिड एंटीजन को अगले सप्ताह से सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न बाजारों में चालू किया जायेगा।