सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर (नि.सं.)। जमीन के सौदे में गलत जानकारी देकर 85 लाख रूपये हड़पने के आरोप में एनजेपी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम संदीप कुमार गुप्ता है।
बताया गया है कि झिलमिल वाणिज्य प्राइवेट लिमिटेड की बेला अग्रवाल ने खालपाड़ा के व्यापारी संदीप कुमार गुप्ता व पंकज कुमार गुप्ता नामक दों भाइयों से एक जमीन का सौंदा किया था। आरोप है कि इन दोनों भाइयों ने खुद को पूरी जमीन का मालिक बता कर बेला अग्रवाल से 85 लाख रूपए एडवांस में लिए। लेकिन जब बेला अग्रवाल ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल की तो उनका पूरा मालिकाना दावा फर्जी निकला। जिसके बाद बेला अग्रवाल ने 29 अगस्त को एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने पंकज कुमार गुप्ता को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया। फिलहाल पंकज कुमार गुप्ता जमानत पर बाहर है। लेकिन संदीप कुमार गुप्ता पुलिस के गिरफ्त से बाहर था। आखिरकार एनजेपी पुलिस ने एनजेपी थाना अंतर्गत इलाके से 19 दिसंबर यानी मंगलवार शाम को संदीप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदातल में पेश किया गया,जहां अदालत ने उसकी जमानत नामंजुर करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार गुप्ता ने हाईकोर्ट में भी अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।