सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल (नि.सं.)। वोटर कार्ड लेकर वोट देने पहुंचे एक व्यक्ति के साथ अजीबोगरीब घटना हो गई। जिसके सुनकर आप भी दंग रह जाएगे।क्योंकि जब यह व्यक्ति वोट देने केंद्र पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वह मर चुके है। जी हां, सिलीगुड़ी के 34 नंबर वार्ड के वाल्मिकी विद्यापीठ स्कूल में ऐसी अजीब घटना घटी है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। आज कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में मतदान हो रहे है।
मतदान के लिए बूथों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ देखी जा रही है। आज सुबह भक्तिनगर इलाके के निवासी गोविंद राय 34 नंबर वार्ड के वाल्मिकी विद्यापीठ स्कूल स्थित 236 नंबर बूथ पर वोट डालने पहुंचे थे। लाइन में खड़े होकर जब वह बूथ में दाखिल हुए तो उन्हें पता चला कि उनका नाम सूची में नहीं है। वह मर चुके है। लेकिन सवाल यह है कि जो व्यक्ति अपने पैरों पर चलकर मतदान लाइन तक पहुंचे वह मृत कैसे हो सकता है।
गोविंद राय ने कहा कि मैं सुबह मतदान की लाइन में खड़ा था। जैसे ही मैं बूथ पर पहुंचा तो पता चला कि मेरा नाम सूची में नहीं है। सूची के अनुसार मेरी मौत हो गयी है। लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों ने मतदान किया।
वहीं, इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद बिमल तफादार ने कहा कि यह प्रशासन की घोर लापरवाही है। बीएलओ ठीक से काम नहीं करने के कारण ये दिक्कतें आ रही है।