सिलीगुड़ी,14 सितंबर (नि.सं.)।विश्वकर्मा आते ही पूरे आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों का मेला देखने को मिलते थे। लेकिन अब वह दिन कहां है? हालांकि,कम से कम सिलीगुड़ी शहर में विश्वकर्मा पूजा के दिन आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें दिखाई देती हैं,लेकिन अन्य समय में आसमान में पतंगें कम ही नजर आती हैं। इसलिए विश्वकर्मा पूजा में सिलीगुड़ी में पतंग उत्सव का आयोजन होने जा रहा है।
इस पतंग उत्सव में आठ से अस्सी साल के लोग भाग ले सकते हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम के 27 नंबर वार्ड कमिटी की ओर से इस पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह पतंग उत्सव 18 सितंबर को 27 नंबर वार्ड के वाईएमए मैदान में होगा।
वहां रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाई जाएगी। दोपहर 12 बजे से पतंग उत्सव शुरू होगा। इस दौरान वार्ड कमिटी की ओर से निःशुल्क पतंगें दी जाएंगी।पार्षद प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि अब कई लोग पतंग उड़ाना भूल गए हैं। इसीलिए विश्वकर्मा पूजा के दिन पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।