सिलीगुड़ी, 16 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में 17 व 18 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन मेले का आयोजन किया जा रहा है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर संगठन के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी है। माटीगाड़ा स्थित एक निजी शॉपिंग मॉल में उक्त मेले का आयोजन किया जायेगा।
एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म के संयोजक राज बसु ने बताया कि 17 और 18 दिसंबर को पर्यटन मेले का आयोजन किया गया है। इस साल के पर्यटन मेले का आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार का पर्यटन विभाग कर रहा है। साथ ही इस मेले में पर्यटक अपनी भ्रमण जुड़े विभिन्न मुद्दों के बारे में सीधे जान सकेंगे। इतना ही नहीं बुकिंग की व्यवस्था भी होगी।
इस दौरान ब्लू आई इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुब्रत भौमिक,हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के एडिटर सम्राट सान्याल, ईस्टर्न ईस्टर्न हिमालय ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीपन घोष, एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म के संयोजक राज बोस समेत अन्य लोग मौजूद थे।