सिलीगुड़ी,5 नवंबर (नि.सं.)। एनजेपी के आईओसी संलग्न रायपाड़ा में दो परिवारों के बीच विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। शनिवार रात को दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सेवक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में तीन युवक भर्ती हैं। इसी बीच आज सुबह दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ। कुछ दिन पहले कुछ स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
शनिवार रात को यह घटना मारपीट में बदल गयी। बताया गया है कि कुछ दिन पहले कृष्ण राय, पिंटू राय नामक दो युवकों के साथ कुछ दिन पहले आनंद राय, उत्सव राय, और टुकाई राय का किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। शनिवार रात को आनंद, उत्सव, टुकाई और उनके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर कृष्ण, पिंटू,अभिषेक राय, कालीपद राय सहित कई लोगों पर हमला किया।
कालीपद राय और उनके परिवार का आरोप है कि उन्हें लोहे की रॉड से मारा गया है। हमले में कृष्ण राय, पिंटू राय और अभिषेक राय गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें सेवक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
जिसके बाद आज कालीपद राय ने आनंद, टुकाई, उत्सव और उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले तीनों भाइयों का उनके भतीजे से विवाद हो गया था। वह बाहर थे। शनिवार को विवाद के बारे में पूछने पर उन्होंने हमला कर दिया।
वहीं, पारुल राय ने कहा कि इलाके में जुए का अड्डा जमाया गया था। इसे लेकर विवाद शुरू हुआ। शनिवार रात को कालीपद राय और उनके परिवार के सदस्यों ने हमला किया।