सिलीगुड़ी,3 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कावाखाली में एक घर से बम बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। आज कावाखाली में नेताजी मोड़ संलग्न इलाके में एक व्यक्ति के घर से बम बरामद किया गया। बम घर के बरामदे में रखा हुआ था। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलने के बाद मेडिकल चौकी व माटीगाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घटना की जानकारी सीआईडी के बम स्क्वायड को दी गई।
खबर मिलते ही सीआईडी बम स्कोयाड कर्मी मौके पर पहुंचे और बम बरामद किया। सूत्रों के अनुसार इस घर में काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। कल रात परिवार के दो सदस्य आए और झमेला करने लगे। आरोप है कि दो युवक बम रखकर भाग गए। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।