सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में ग्राहक के साथ धोखेबाजी करना एक टोटो चालक को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने ग्राहक के दर्ज शिकायत के 14 दिनों बाद टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार टोटो चालक का नाम गोपाल साहा (31) है। वह आशीघर चौकी अंतर्गत माझाबाड़ी इलाके का निवासी है। दरअसल, गत छह तारीख को उत्तर दिनाजपुर जिला के एक व्यवसायी गौरी शंकर मार्केट से लाखों रुपये का कपड़ा खरीदा था।
इसके बाद व्यवसायी वहां से गोपाल साहा के टोटो में बैठकर सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचा। सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचने पर व्यवसायी टोटो चालक को कुछ मिनट रूकने के लिए कह कर चला गया। जब वह वापस आया तो देखा टोटो चालक लाखों रूपये के कपड़ों के साथ गायब है। इसके बाद व्यवसायी प्रधान नगर थाना में घटना की एक लिखित शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से टोटो चालक की शिनाख्त कर लिया।
इसके बाद मंगलवार को सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से टोटो चालक गोपाल साहा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी के घर से पुलिस ने चोरी का कपड़ा बरामद कर लिया। आज पुलिस ने आरोपी टोटो चालक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।