सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। बैकंठपुर डिवीजन के डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों ने लाखों रुपये की लकड़ियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि मंगलवार रात को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों ने सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड संलग्न गौड़ीय मठ के सामने अभियान चलाया और एक पिकअप वैन को जब्त किया।
इसके बाद तलाशी के दौरान पिकअप वैन से लाखों रुपये की शॉल की लकड़ियां बरामद की गई। जिसके बाद चालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम पुलक मंडल है। वह बागडोगरा के केष्टापुर के खासपाड़ा का निवासी है। वनकर्मियों द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह उक्त लकड़ियों को सिलीगुड़ी के चंपासारी से बिहार ले जा रहा था। इस संबंध में रेंज अधिकारी श्यामा प्रसाद चाकलादार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी। उसी सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया। घटना की जांच की जा रही है।