सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (नि.सं.)। 21 फरवरी को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य भाषा विज्ञान के बारे में जागरूकता, सांस्कृतिक विविधता तथा बहुभाषावाद को बढ़ावा देना है। मानव जीवन में भाषा का महत्वपूर्ण स्थान है। भाषा के माध्यम से ही देश ही नहीं बल्कि विदेशों के साथ संवाद स्थापित किया जा सकता है।
1952 में भाषा आंदोलन के दौरान अपनी मातृभाषा के लिए शहीद हुए युवाओं की स्मृति में यूनेस्को ने 1999 में 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। जिसके बाद से हर साल दुनिया भर में 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाने लगा। हर साल की तरह इस साल भी बाघाजतिन पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।
आज सिलीगुड़ी नगर निगम के भावी मेयर गौतम देव ने शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया, अन्य प्रतिनिधियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस संबंध में गौतम देव ने कहा कि सभी के अनुभव का उपयोग कर सिलीगुड़ी को एक सांस्कृतिक शहर में तब्दील किया जाएगा।