सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेें दिग्गज फुटबॉलर गोष्ठ पाल की 125वीं जयंती मनाई गई । सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वावधान में आज कंचनजंघा स्टेडियम के सामने गोष्ठ पाल की जन्म जयंती मनाई गई।
लंबे समय से कंचनजंघा स्टेडियम में स्थापित की गई गोष्ठ पाल की मूर्ति की मरम्मत न होने से मूर्ति की हालत दयनीय थी। नगर निगम के प्रशासक मंडली की ओर से मूर्ति संस्कार के अलावा मूर्ति के चारों ओर सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया गया है।
आज वहां नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव और सदस्यों ने गोष्ठ पाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौतम देव ने कहा कि मूर्ति को स्थापित किया गया है, लेकिन मूर्ति की मरम्मत नहीं की गई है। हमने शहर में सभी मूर्तियों की नवीनीकरण करने की योजना बनाई है।