सिलीगुड़ी, 24 मार्च (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक पुलिस ने एक माह बाद चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है। वहीं, स्कूटी चोरी करने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम मोहम्मद नजीर है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत फरवरी महीने की 11 तारीख की रात को उत्तरायण से एक स्कूटी की चोरी हुई थी। इसके बाद 12 फरवरी को दशरथ पल्ली के निवासी मनीष अग्रवाल नामक एक व्यक्ति ने थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक की पुलिस को एक महीने की कड़ी मश्कत के बाद सफलता मिली।
गुरूवार रात को गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने परिवहन नगर में अभियान चलाया और मोहम्मद नजीर नामक युवक को स्कूटी के साथ घूमते देखा। बाद में पुलिस ने उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने उससे स्कूटी की कागजात मांगी, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसे स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
