सिलीगुड़ी,14 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में तूणमूल कांग्रेस को एक बार फिर से झटका लगा है। आज पत्रकार सम्मेलन कर दीपक शील और ज्योत्सना अग्रवाल ने पार्टी छोड़ने की बात कही। दीपक शील दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव के पद पर थे।
पत्रकार सम्मेलन में दोनों ने कहा कि हम लंबे समय से पार्टी में हैं। लेकिन पार्टी में वरिष्ठ सदस्यों को जगह नहीं दी जा रही है।उनका विभिन्न तरीकों से अनादर किया गया है।उन्हें काम करने का मौका नहीं दिया जा रहा है।
दीपक शेल ने कहा कि अब पार्टी ममता बनर्जी के कंट्रोल में नहीं हैं। नगर निगम वोट में उम्मीदवार बनना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बावजूद मैंने प्रचार किया है।उन्होंने आगे कहा कि उन्हें भाजपा से बुलाया गया था, लेकिन वह भाजपा में नहीं गए। फिलहाल मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया है।
दूसरी ओर, ज्योत्सना अग्रवाल ने भी कहा कि फिलकाल किसी भी पार्टी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। मैंने अभी सिर्फ पार्टी छोड़ा है। दार्जिलिंग जिले के तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि उन्हें अभिमान है। मैं बात कर रहा हूं। वे लोग हमारे पूराने पार्टी कार्यकर्ता हैं।