सिलीगुड़ी, 8 मई (नि.सं.)। कोलकाता और शांतिनिकेतन के साथ-साथ सिलीगुड़ी नगर निगम ने सिलीगुड़ी में भी रवींद्र जयंती को धूमधाम से मनाने की पहल की है। उसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।बताया गया है कि कविगुरु की 162वीं जयंती पर 162 कलाकार एक साथ गाएंगे।
पूरे दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारियां भी जोरों पर हैं। आज सुबह से नगर निगम के कर्मियों ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के मैदान में रवींद्र मूर्ति की सफाई की। मूर्ति पर माल्यार्पण और प्रभात फेरी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस मौके पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव सहित विभिन्न सांस्कृतिक जगत के कलाकार उपस्थित रहेंगे।
