सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग और मिरिक जाने वाले वाहन 11 जनवरी को बंद रहेंगे। 11 जनवरी को तराई चालक संगठन के समावेश के लिये 500-600 चालक उस दिन वाहन नहीं चलायेंगे। संगठन के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन की।
2012 से सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाले वाहनों के सरकार द्वारा निर्धारित किराया 130 से ज्यादा नहीं बढ़ाया गया है।इसके चलते वाहन चालकों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। फिलहाल, चालकों ने किराया बढ़ाने की मांग की है।इसके अलावा अब पर्यटकों को टाइगर हिल जाने के लिए दार्जिलिंग पुलिस से अनुमति लेनी पड़ती है।
संगठन के अधिकारियों ने कहा कि यह अनुमति मिलने में 1 दिन का समय लग जाता है। इसके कारण पर्यटकों को लेकर जाने वाले चालकों को उस दिन अपनी वाहन लेकर वापस आना पड़ता है।इसीलिए सिलीगुड़ी में एक अनुमति केंद्र खोलने की मांग की गई है।ताकि वाहन चालक एक दिन में पर्यटकों को लेकर टाइगर हिल से वापस आ सकें।संगठन की ओर से इस मांग समर्थन में जिला प्रशासन को एक पत्र भी भेजा है।