सिलीगुड़ी, 12 फरवरी(नि.सं)। सिलीगुड़ी एथलेटिक्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर उत्तर बंगाल तथा सिलीगुड़ी में पहली बार डे-नाइट एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया है।
सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी और अन्य लोगों ने आज सिलीगुड़ी कंचनजंघा क्रीड़ा परिसर में झंडा फहराकर, गुब्बारे उड़ाकर और मशाल जलाकर एथलेटिक मीट का उद्घाटन किया।
बताया गया है कि एथलेटिक मीट में उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के 635 एथलीट भाग लेंगे। कुल 52 कार्यक्रम होंगे। इसमें महिला और पुरुष वर्ग होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे।