सिलीगुड़ी,5 मई (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में चोरी की घटना के बाद इस्कॉन रोड पर एक और चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। चोरों ने बांसझाड़ मोड़ संलग्न एक मोबाइल दुकान से चोरी कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने रविवार देर रात को चोर बारिश का फायदा उठाकर टीन की छत काटकर दुकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आज सुबह दुकान मालिक बप्पा विश्वास दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। इसके बाद भक्तिनगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी। दुकान मालिक ने बताया कि करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। इस घटना से इलाके के व्यवसायी आतंक में है। व्यवसायियों ने चोरी की घटनाओं के बाद रात में पुलिस निगरानी की मांग की है।