सिलीगुड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। कोरोना के बीच सिलीगुड़ी मेें डेंगू का संक्रमण भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में दो लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं। बताया गया है कि सिलीगुड़ी शहर संलग्न दुधिया और मिरिक के कई निवासी भी डेंगू से संक्रमित हुए है।
इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार ने कहा कि नगर निगम के 47 वार्डों में डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वार्डों में वीसीटी की टीम मेहनत कर रही है। इसके अलावा वह जल्द ही शहर में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों का भी जायजा लेंगे।