सिलीगुड़ी, 5 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर मेें अलग-अलग हथकंडे अपनाकर ठगी करने वाले शातिर अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिलीगुड़ी के सेवक रोड से सामने आया है। यहां पासपोर्ट बनवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी की पहचान सुनील बर्मन के रूप में हुई है।
बताया गया है कि उक्त व्यक्ति ने सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक होटल व्यवसायी ने पासपोर्ट बनवाने के नाम पर मोटी रकम ली थी। इसके बाद उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर वेरिफिकेशन के लिये व्यवसायी को पासपोर्ट ऑफिस में जाने को कहा। बाद में जब होटल व्यवसायी पासपोर्ट ऑॅिफस में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।
जिसके बाद उन्होंने सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने शनिवार रात को आरोपी को कूचबिहार से गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी ले लाई।
आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करने के बाद न्यायाधीश ने उसे 8 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के कई आरोप हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।