सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के कई जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 थी।बताया गया है कि भूकंप का केंद्र मेघालय रहा। भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सोमवार यानी 2 अक्टूबर को 6 बजकर 15 मिनट पर भूकंप आया। कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकिइस भूकंप से किसी तरह की जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है।