सिलीगुड़ी, 19 जुलाई(नि.सं.)। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने एक नई पहल की है। सिलीगुड़ी में जल्द ही भूमिगत बिजली सेवा का काम शुरू होगा। बुधवार को राज्य बिजली वितरण विभाग के साथ एक वर्चुअल बैठक के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने यह बात कही।दरअसल, वर्तमान सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड गठन के बाद शहर को सुंदर बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मेयर गौतम देव ने कई महत्वपूर्ण सड़कों से बिजली केबल हटाकर उसे भूमिगत करने का विचार शुरू किया। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए उन्होंने राज्य विद्युत वितरण विभाग के साथ कई बार विचार विमर्श किया। वहीं, आज एक बार फिर मेयर गौतम देव ने राज्य विद्युत वितरण विभाग के साथ वर्चुअल बैठक की।
बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि बिजली तार को लेकर शहरवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से यातायात की समस्या भी होती है। उन्होंने कहा कि हिलकार्ट, सेवक रोड, विधान रोड सहित शहर के 16 वार्डों के कई हिस्सों से हेड बिजली केबल हटाकर उसे भूमिगत किया जाएगा। जिससे विद्युत वितरण सुचारु होने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा और यातायात की समस्या भी कुछ हद तक कम होगी।