सिलीगुड़ी, 14 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में बढ़ रही चेन छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने विशेष टीम का गठन किये है। जो छिनतईबाजों पर नकेल कसेगी।
पुलिस कमिश्नर के अनुसार, बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों और व्यवसायियों को निशाना बनाने वाले बदमाश ज्यादातर बाहरी लोग है। पुलिस इन बदमाशों को गिरफ्तार करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इस तरह के घटना को रोकने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। यह विशेष टीम सुबह और शाम के समय भीड़भाड़ वाले इलाकों में बाइक से लगातार पेट्रोलिंग करेगी। जिससे चेन छिनतई की घटनाओं पर तुरंत रोक लग सके। शहर की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
