सिलीगुड़ी,16 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी गर्ल्स प्राइमरी स्कूल में नये दाखिले को लेकर अभिभावकों ने क्षोभ प्रकट किया है। कथित तौर पर पहले स्कूल की ओर से कहा गया था कि छात्रों को फॉर्म भरकर जमा करने के बाद सीधे दाखिला दिया जाएगा। इसी के तहत अभिभावकों ने आवेदन पत्र भी जमा कर दिया।
इसके बाद आज अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन के लिए स्कूल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि छात्रों को आवेदन पत्र के माध्यम से नहीं बल्कि लॉटरी के माध्यम से दाखिला दिया जाएगा। जिसके बाद सभी ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को सीधे दाखिला देने की बात कही गई थी। यहां तक कि कपड़े भी बनाने की बात कही गई थी।
उसी के अनुसार सभी ने तैयारी की है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आज लॉटरी के जरिए एडमिशन लिया जाएगा।स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीता घोष ने बताया कि पहले आवेदन पत्र जमा कर दाखिला देनी की बात थी। इसके बाद उच्चाधिकारी से आदेश आया कि एडमिशन लॉटरी के माध्यम से लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह उसी आदेश के अनुरूप काम कर रहे हैं।