सिलीगुड़ी,15 जनवरी (नि.सं)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एम्बुलेंस चालकों के बीच संघर्ष होने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक एम्बुलेंस चालक के घायल होने की खबर है। घायल एम्बुलेंस चालक का नाम सुदाम राजवंशी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह अस्पताल में एम्बुलेंस चालक सुदाम राजवंशी और छोटका राय के बीच रोगी को उठाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद देखते-देखते दोनों की बीच झड़प हो गया। आरोप है कि सुदाम राजवंशी को बुरे तरीके से मारा-पीटा गया। घटना के बाद अस्पताल में आए मरीज और उनके परिजनों में आतंकित हो गये।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के पुलिस कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस कैंप की पुलिस द्वारा हस्तक्षेप के बाद परिस्थिति नियंत्रित हुआ। बाद में सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और छोटका राय को हिरासत में ले लिया। वहीं, घायल एंबुलेंस चालक ने इस संबंध में सिलीगुड़ी पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज करवायी है। शिकायत के आधार पर पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।