सिलीगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। राज्य में सत्ता में आने के बाद भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिलीगुड़ी से खाली हाथ लौटना पड़ा है। हालांकि गौतम देव ने कहा कि इस बार वह नगर निगम चुनाव जीतकर सिलीगुड़ी का तोहफा उन्हें देना चाहते हैं।
वहीं, गौतम देव ने कहा कि आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। इसलिए हम जीत को लेकर आशान्वित हैं। हम तृणमूल के नेतृत्व वाला सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपना चाहते हैं।