सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में दिवंगत फोटो पत्रकार विश्वरूप बसाक को दी गयी अंतिम विदाई

सिलीगुड़ी, 7 जनवरी (नि.सं.)।शहर के जाने-माने फोटो पत्रकार विश्वरूप बसाक (46) का बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में निधन हो गया था।वह सिलीगुड़ी के कॉलेज पाड़ा के निवासी थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी व 10 वर्षीय एक मासूम बेटी को छोड़ गए हैं। सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में दिवंगत फोटो पत्रकार विश्वरूप बसाक को अंतिम विदाई दी गई।


उल्लेखनीय है कि वह बुधवार को किसी काम के सिलसिले में गजलडोबा गए थे। वहां से सिलीगुड़ी लौटते वक्त आमबाड़ी रेल गेट पार करते समय एक ट्रेन की चपेट में आ गए।जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। दूसरी ओर,घटना की जानकारी मिलते ही आमबाड़ी आउटपोस्ट की पुलिस व जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। उनके निधन से सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल की पत्रकारों में मातम छा गया है।

सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब के अध्यक्ष प्रमोद गिरि और महासचिव अंशुमान चक्रवर्ती ने गहरा दुख व्यक्त किया है। आज दोपहर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम सम्मान देने के लिए सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में लाया गया।पत्रकारों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों और स्वयंसेवी संगठनों सहित विभिन्न स्तर के लोग विश्वरूप बसाक को अंतिम विदाई देने के लिये क्लब में पहुुंचे।


विश्वरुप बसाक 25 से अधिक वर्षों से फोटो पत्रकार में शामिल थे। शहर के पत्रकारों को लगता है कि उनकी असामयिक मौत पत्रकारिता की दुनिया में भी बहुत बड़ी क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş