सिलीगुड़ी, 15 अगस्त(नि.सं.)। स्वतंत्रता दिवस पर सिलीगुड़ी में शहीद वेदी को लेकर कांग्रेस नेता शंकर मालाकार और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव के बीच तकरार देखने को मिली। बताया गया है कि 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पांच कांग्रेस समर्थक शहीद हो गये थे। उनकी याद में सिलीगुड़ी थाने के ठीक बगल में एक शहीद वेदी बनायी गयी थी। कांग्रेस नेता वहां शहीदों को श्रद्धांजलि देते थे। लेकिन रख-रखाव के अभाव में शहीद वेदी पर कुछ व्यवसायियों का कब्जा हो गया। इस बीच,शहीद वेदी को कई वर्षों से नगर निगम द्वारा उचित सम्मान दिया जा रहा है।
उपेक्षित शहीद वेदी का पुनर्निर्माण मेयर गौतम देव ने कराया। हर साल की तरह आज सुबह कांग्रेस नेता शंकर मालाकार शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो वहां गौतम देव के नाम की फलक देखकर वे नाराज हो गए।
इस संबंध में शंकर मालाकार ने कहा कि मेयर गौतम देव ने 83 साल का इतिहास मिटा दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस की शहीद वेदी पर कब्जा कर गंदी राजनीति कर रही है।
वहीं, मेयर गौतम देव ने कहा कि कांग्रेस संकीर्ण राजनीति कर रही है। हमने शहीद वेदी का पुनर्निर्माण किया है, इसकी एक फलक शहीद वेदी के बाहर दीवार पर लगा दी गई है।