सिलीगुड़ी,23 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के 16 नंबर वार्ड के हकीमापाड़ा संलग्न जेसी बोस रोड इलाके में एक सुनसान जगह पर आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि एक सुनसान जगह पर कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। बगल में एक दुकान है।
आग की भनक लगते ही स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गये। बाद में आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल की एक गाड़ी और पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।खबर पाकर डिप्टी मेयर रंजन सरकार और मेयर परिषद माणिक दे मौके पर पहुंचे। डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि उस जगह का गंदा कचरा हटाया जायेगा।