सिलीगुड़ी,7 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 24 नंबर वार्ड में मेयर गौतम देव ने ‘मानुषेर काछे चलो’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोगों से जनसंपर्क बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। सिलीगुड़ी के सभी 47 वार्डों में यह कार्यक्रम कर मेयर लोगों की अभाव के शिकायतें सुनेंगे। आपको बता दें कि ‘मानुषेर काछे चलो’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को मेयर गौतम देव 24 नंबर वार्ड में ही रात को थे।
इसके बाद आज सुबह मेयर ने तरुण तीर्थ मैदान संलग्न कालीबाड़ी में पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।आज उन्होंने वार्ड के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से बात की। उन्होंने उनकी विभिन्न समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने का आश्वासन दियां इसके अलावा मेयर ने कुछ समय बच्चों के साथ भी बिताया।
