सिलीगुड़ी, 3 फरवरी (नि.सं.)। पार्षद की शिकायत के बाद मेयर गौतम देव ने 36 नंबर वार्ड का जायजा लिया। आज बोरो चेयरमैन प्रितिकना विश्वास और वार्ड के पार्षद रंजन शील शर्मा के साथ मेयर ने इलाके का जायजा लिया। ज्ञात हो कि गत बोर्ड मीटिंग में वार्ड की कई समस्याओं को लेकर रंजन शील शर्मा ने मेयर से शिकायत की थी।
उस शिकायत के आधार पर आज मेयर इलाके का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने 36 नंबर वार्ड में नई मां कैंटीन बनाने के लिए जगह का जायजा लिया। मेयर गौतम देव ने कहा कि मां कैंटीन के लिए शांतिनगर बाजार संलग्न स्थान का दौरा किया गया है। साथ ही 36 नंबर वार्ड में नए नाले बनाये जायेगे। इंजीनियर को लेकर जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।