सिलीगुड़ी,9 मई(नि.सं.)। रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी से भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में रवींद्रनाथ की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
आज विधायक ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बाघाजतिन पार्क जाकर रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विधायक ने सीधे पत्रकारों से मुखातिब न होते हुए रवींद्रनाथ टैगोर के विचारों की बात करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने जिस बंगाल की कल्पना की थी, वर्तमान समय में वह बंगाल नहीं मिल सकता। उन्होंने जिस शांति, सद्भाव और लोकतंत्र की बात की थी वह आज बंगाल में नहीं है। हम चाहते हैं कि बंगाल के बारे में कविगुरु की जो दृष्टि थी वह बंगाल में फिर से वापस आए।