सिलीगुड़ी,22 फरवरी (नि.सं.)। चिड़ियाघर में आपातकाल के समय वन विभाग अपने कर्मियों को परिस्थिति से निपटने का ट्रैनिंग दे रही है। इसे लेकर सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जहां वन कर्मियों को आपातकाल के समय वन्य प्राणियों को काबू में करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बंगाल के लगभग 10 चिड़ियाघर से 32 कर्मियों को लेकर दो दिवसीय “ट्रेनिंग वर्कशॉप ऑन कैप्चर ऑफ एनिमल एंड ट्रनकुलाइजेशन” का आयोजन किया गया है। इस विषय पर सिलीगुड़ी बंगाल सफारी पार्क के निर्देशक धर्मदेव राय ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से वन कर्मियों को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि वेटरनरी डॉक्टर वन कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं, इतना ही नहीं ट्रेनिंग के माध्यम से वन कर्मियों को दवाइयों के डोज तथा इन दवाइयों को कैसे वन्य प्राणियों में आपातकाल के समय इस्तेमाल किया जाए। इस बात की पूरी जानकारी दी जा रही है।उन्होंने बताया कि इसके लिए खास प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया है।