सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के सात नंबर वार्ड के विवेकानंद पल्ली के निवासी शेख मनीरूल इस्लाम नामक एक छात्र ने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है। शेख मनीरूल इस्लाम इसी वर्ष माध्यमिक का परीक्षा पास किया है।
इस ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन के निर्माण में शेख मनीरूल इस्लाम का महज 250 – 300 रुपया खर्च हुआ है। शेख मनीरूल इस्लाम बताया है कि कोरोना काल में सभी लोग हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे है। इसी को ध्यान में रखकर उसने ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया।
उसने कहा कि सिर्फ मशीन के नीचे हाथ रखने से आपका हाथ खुद सैनिटाइज हो जायेगा। हालांकि, शेख मनीरूल इस्लाम ने इस मशीन के निर्माण में थोड़ी सी गूगल की सहायता ली है। वहीं, उसने ने कहा कि वे कॉमर्स लेकर आगे की पढ़ाई करेंगा। वह भविष्य में एक ऐसे मशीन का निर्माण करना चाहते है जो कि सौर ऊर्जा से चले और बच्चों से लेकर बुजुर्ग इस मशीन का उपयोग आसानी से कर पाए।